शेखपुरा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतू योजना के अंतर्गत आने वाले जिले में आठ पुल निर्माण की योजनाओं को शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने अनुशंसा की है. विधायक के द्वारा अनुशंसित पुलों के निर्माण हेतु योजनाओं का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में विधायक विजय सम्राट ने बताया कि शीघ्र ही सभी चयनित पुलों के निर्माण हेतु निविदा जारी की जाएगी. जिन पुलों के निर्माण की अनुशंसा की गई है. उनमें कोड़ीहारी नदी में डकरा कोण के निकट पुल निर्माण, कोड़ीहारी नदी पर ही मौलानगर बूढ़ी स्थान के समीप, पुरैना के पास टाटी नदी पर,भलुआ गांव में बिरजू यादव के खेत के पास, पैगंबरपुर में नदी पर, एकरामा डाक स्थान के पास, दरियापुर एवं भदौस केवट टोला में तथा अफ़रडीह में कोड़ीहारी नदी में पुल का निर्माण किया जायगा.जल्द ही इसका टेंडर प्रकाशित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है