22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में नालंदा ने मुंगेर को हरा कर शानदार जीत दर्ज की

राजगीर के हॉकी स्टेडियम में चल रहे जूनियर स्टेट चैंपियनशिप बालक एवं बालिका वर्ग में छह मुकाबला खेला गया.

राजगीर. राजगीर के हॉकी स्टेडियम में चल रहे जूनियर स्टेट चैंपियनशिप बालक एवं बालिका वर्ग में छह मुकाबला खेला गया, जिसमें पहला मुकाबला बालक वर्ग में नालंदा और मुंगेर की बीच खेला गया जिसमें नालंदा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मुंगेर की बालक की टीम को चार गोल से पराजित किया. मुंगेर की टीम कोई भी गोल करने में सफल नही रही जब कि कई मौके मिले थे. वहीं दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में बेगूसराय की टीम ने सिवान के टीम को चार गोल से पराजित किया. वहीं तीसरा मुकाबला बालक वर्ग में पटना की टीम का बेगूसराय के बीच खेला गया जिसमें इस कड़े मुकाबले में पटना के टीम एक गोल से विजयी हुई, लेकिन बेगूसराय की टीम ने काफी संघर्ष किया. लेकिन सफल ना हो पायी. वहीं चौथा मुकाबला बालिका वर्ग में वैशाली और मुंगेर की टीम के बीच हुआ. यह मुकाबला एकतरफा रहा जिसमे बैशाली की टीम ने मुंगेर को पांच गोल से हराया. जब कि मुंगेर की टीम कोई भी गोल करने में सफल नहीं रही. पांचवां मुकाबला बालिका वर्ग में बक्सर और पटना के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर की टीम ने साहसिक खेल का परिचय दिया और पटना को एक गोल से हराया जब कि पटना की टीम कोई भी गोल करने में सफल नही हो पायी. छठा मुकाबला बालक वर्ग में वैशाली और खगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें मुकाबला काफी काटे का रहा, लेकिन वैशाली की टीम एक गोल से विजयी रही. इस अवसर बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 17 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमलोग गांव देहात से भी प्रतिभावान खिलाड़ी को खोज रहे हैं जो बिहार और देश के लिए खेले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel