राजगीर. मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय के प्रथम सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इस सत्र में एथलेटिक्स और क्रिकेट में 20-20 सीटों पर नामांकन लिया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि अब आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दिया गया है. 01 जुलाई 2025 को अधिकतम 40 वर्ष के स्थान पर 45 वर्ष की उम्र सीमा संबंधी संशोधन किया गया है . इससे अधिक उम्र के खिलाड़ी भी आवेदन करने के पात्र हो गये हैं. इसके अतिरिक्त पात्रता मानकों में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है. पूर्व में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन की अनुमति थी जिन्होंने संबंधित खेल में दो बार भाग लिया हो. लेकिन अब एक बार भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को भी पात्र माना गया है. विश्वविद्यालय के इस बदलाव से उन खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, जिन्होंने एकल सहभागिता की है. अर्थात् किसी भी राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कम से कम एक बार भाग लिया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनी कांत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. नामांकन पोर्टल 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक खुले रहेंगे. गौरतलब है कि 22 जून तक पहले ही इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं. जिन लोगों के द्वारा पहले आवेदन किया जा चुका है, उन अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. उनके पहले से जमा आवेदन को ही संशोधित पात्रता नियमों के आधार पर मान्य किया जायेगा. खेल प्रशिक्षण में यह पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम, एनएसएनआइएस पटियाला, एलएनआइपीइ ग्वालियर और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा दिये गये डिप्लोमा के समकक्ष माना जायेगा. यह आवासीय पाठ्यक्रम है जिसके लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bsur.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलसचिव ने बताया कि राज्य के विद्यार्थियों को बिहार सरकार द्वारा खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा पाठयक्रम में नामांकन होने पर पाठ्यक्रम शुल्क एवं अन्य व्यय की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित करने का प्रावधान किया गया है. बिहार खेल विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकित होने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रावधान का लाभ देने का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिये किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के लिए विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9102380222, 9955508584, 9955507974 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है