अस्थावां. झारखंड से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद अस्थावां प्रखंड में संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. बुधवार को सीओ रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई, जिसमें बीडीओ सीमा कुमारी ने तैयारियों की जानकारी दी. प्रभावित क्षेत्रों में अंदी, ओंदा, नेरूत, जीयर सहित दर्जनों गांव शामिल हैं. जिराईन, गोईठवा और सोईवा नदियों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. इसको लेकर 12 ऊंचे स्थानों को शरणस्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. राहत सामग्री, मोटरबोट, नाव, सैंड बैग, दवाएं व गोताखोर उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य, सड़क, कृषि विभागों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. किसानों में चिंता बनी हुई है, क्योंकि पिछले साल की बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ था. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है