22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से लापता युवक का मिला शव, आकाशीय बिजली गिरने से मौत की आशंका

सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ओंदा गांव के पास निर्माणाधीन बिहारशरीफ-बरबीघा रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

बिहारशरीफ. सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ओंदा गांव के पास निर्माणाधीन बिहारशरीफ-बरबीघा रेलवे लाइन के किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान ओंदा गांव निवासी उदय पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो दो दिन पूर्व लापता हो गया था. परिजनों ने बताया कि अंकित रविवार शाम शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई कि उसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. बताया जा रहा है कि शव आंशिक रूप से झुलसा हुआ था, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है. घटना की सूचना पर सारे थाना अध्यक्ष रितु रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल भेजा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आकाशीय बिजली गिरने से मौत की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने कहा है कि परिजनों के आवेदन मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel