हिलसा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन शहर के महादलित टोला में कार्यकर्ताओ ने बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया. कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से केक काटकर उनके जन्मदिन मनाया. इस दौरान राजद के सक्रिय नेता मो. परवेज आलम, भीम यादव एवं नीतीश ठाकुर के द्वारा महादलित टोला में सैकड़ों दलित परिवारों को पकवान बनाकर खाना खिलाया. इस दौरान नगर अध्यक्ष मो. परवेज आलम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही पिछड़े, दलित और गरीब तबको के हक के लिए संघर्ष किए हैं. वे जन जन के नेता हैं. लालू यादव ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अनुसूचित, जाति- जनजाति को अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मान सम्मान दिया. वे सामाजिक न्याय के योद्धा एवं गरीबों के हमदर्द हैं. जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, सुखदेव यादव, कैलेंदर यादव, योगी यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है