शेखपुरा. शहर के सतबिघी मुहल्ला पिंटू होटल गली में बिजली का तार शॉर्ट सर्किट के कारण गुरुवार की तार जलकर सड़क पर गिर पड़ा. तार में भी इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई.इस सम्बन्ध में शुक्रवार को बिजली कार्यालय में जाकर भी मुह्ह्ले वासियों ने सूचना दी. लेकिन इसके बाबजूद बिजली विभाग के कर्मियों और अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. पॉश इलाके में आने वाले इस क्षेत्र के रात दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के सामने पेयजल का भी संकट छा गया. गर्मी और अँधेरे में रहने को मजबूर लोगों ने बिजली विभाग के शिथिलता से आक्रोशित होकर बांस –बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया.कचहरी के पास सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम को हटवाया दिया. स्थानीय लोगो ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली कल से ही गुल है. इसको लेकर कई बार बिजली कार्यालय से मिस्त्री को भेज ठीक करने का अनुरोध किया लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है