शेखपुरा. वर्णवाल महिला समिति सदस्य का चुनाव वर्णवाल सेवा सदन बुधौली में किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण के नेतृत्व आयोजित इस चुनाव में रूपा वर्णवाल महिला समिति की अध्यक्ष चुनी गई. जबकि, रंजना कुमारी सचिव,नीलम देवी कोषाध्यक्ष और अंजलि कुमारी मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुई.इस दौरान बुधौली के वर्णवाल सेवा सदन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण के नेतृत्व में सर्वप्रथम कार्यकरणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक के माध्यम से चुनाव कराकर महिलाओं को नई जिम्मेदारी दी गई.नवनियुक्त महिला कर्मियों ने अपने पद का सदुपयोग करने की शपथ लिया और समाज में बेहतर कार्य करने की बात कही. नवनियुक्त महिलाओं ने कहा की समाज में किसी भी गरीब तबके के लोगों को न्याय मिले और जरूरत पर उनका सहयोग किया जा सके. इसके लिए कमिटी युद्ध स्तर पर काम करेगी. इसके साथ ही वर्णवाल समाज समिति को नई उचाई मिले इसके लिए वे लगातार बेहतर कार्य करेंगे साथ सभी के साथ न्याय संगत भाव रखेंगे.महिलाओं को पद मिलने के बाद समाज में बेहतरी को लेकर उन्हें शपथ भी दिलाया गया. इस दौरान वर्णवाल समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार वर्णवाल और महासभा के कार्यकारणी के सदस्य श्रवण कुमार के नेतृत्व सभा का संचालन और प्रस्तुति किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है