अस्थावां. प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को किसानों के बीच मक्का, अरहर, मडुआ, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न जैसी फसलों के उन्नत बीजों का वितरण किया गया. यह वितरण जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार की देखरेख में हुआ. डॉ. कुमार ने बताया कि अनुदानित दर पर उन्नत बीज मिलने से उत्पादकता में वृद्धि होगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास ने बीज उपचार और संतुलित खाद उपयोग पर जोर दिया. बीजों की अनुदानित दरें इस प्रकार हैं: अरहर ₹33.80, स्वीट कॉर्न ₹723.60, बेबी कॉर्न ₹297, मक्का ₹228, मडुआ ₹64 प्रति किलो. वितरण ””””””””पहले आओ, पहले पाओ”””””””” के आधार पर किया गया, जिसमें 16% बीज अनुसूचित जाति के किसानों के लिए आरक्षित है. कार्यक्रम में बीणा कुमारी, नीलम कुमारी, रामाश्रय यादव, राजेश कुमार सहित कई किसान व कृषि समन्वयक विकास कुमार, सुरेश प्रसाद, रश्मि किरण, अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है