अस्थावां. स्थानीय थाना पुलिस ने मारपीट और शराब कारोबार से जुड़े मामलों में विभिन्न स्थानों से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजमणी ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब से जुड़े मामले में कोनंद गांव निवासी महिला शराब कारोबारी तेतरी देवी, जो पिछले डेढ़ माह से फरार चल रही थी, को बिहार थाना क्षेत्र के गुलनी गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मारपीट के मामलों में सकरावां गांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा लखनुबिघा गांव निवासी कुशसवर महतो, अकबरपुर गांव के शैलेन्द्र कुमार, तथा राकेश कुमार और मनोज कुमार को भी मारपीट के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है