शेखपुरा. शेखपुरा-लखीसराय सड़क पर पचना गांव के समीप इ-रिक्शा के पलटने से इससे दबकर छह माह के बच्चे रियांश की मौत हो गयी. मृत बालक सदर प्रखंड के महसार गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र बताया गया है. इस संबंध में बताया गया कि सुधीर सिंह की पत्नी अपने बच्चे को लेकर शेखपुरा बाजार आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार इ-रिक्शा दूसरे वाहन से बचाने के प्रयास में ब्रेक लगाने से पचना गांव के समीप सड़क किनारे पलट गया. इससे इ-रिक्शा में सवार लोग भी गिर पड़े वहीं छह माह के बालक के ऊपर इ-रिक्शा के गिरने से बालक दब गया. जिसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मां दहाड़ मारकर रोने लगी. बताया जाता है कि छह माह का बालक सुधीर सिंह का इकलौता पुत्र था. पांकी गांव के पास संदिग्ध हालात में बाइक और कपड़े बरामद, पुलिस जांच में जुटी सिलाव़ थाना क्षेत्र के पांकी गांव स्थित हाई स्कूल के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात मोटरसाइकिल, उजले रंग की टी-शर्ट और एक चप्पल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही सिलाव थाना अध्यक्ष मो इरफान खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर एक काले रंग की मोटरसाइकिल, एक उजली टी-शर्ट और एक चप्पल सड़क किनारे पड़ी मिली. पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने जब मोटरसाइकिल के नंबर की जांच की तो वह दिल्ली पंजीकृत पाया गया. फिलहाल मोटरसाइकिल, टी-शर्ट और चप्पल को जब्त कर थाना ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सामान किसका है और यहां कैसे आया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है