22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम मॉडल उच्च विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक निलंबित

जिला मुख्यालय स्थित डीएम मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक सत्येंद्र कुमार निराला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

शेखपुरा. जिला मुख्यालय स्थित डीएम मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक सत्येंद्र कुमार निराला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विद्यालय में 11वीं की परीक्षा संचालन में अनियमितता बरतने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. निलंबन के दौरान उन्हें श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय चेवाड़ा में योगदान देने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों डीपीएम नीरज कुमार पाठक द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान विशिष्ट शिक्षक सत्येंद्र कुमार निराला के खिलाफ बड़ी संख्या में अनियमितता पायी गयी. जिसे लेकर उन्हें स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया. लेकिन उनका स्पष्टीकरण विभागीय नियमों के प्रतिकूल और स्वीकार करने योग्य नहीं पाये जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी. उनके खिलाफ कम से कम परीक्षा संचालन में नौ प्रकार की अनियमितता सामने आयी. प्रथम-दृष्टया यह प्रमाणित हुआ कि विशिष्ट शिक्षक को बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत उन्हें यह सजा दी गयी है. 11वीं की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने वाले और अनुपस्थित परीक्षार्थियों का भी उन्होंने परीक्षा फल तैयार कर लिया. अनुपस्थित परीक्षार्थियों की उपस्थिति कालम को खाली रखकर उसे बाद में गलत तरीके से संधारित करने का प्रयास किया. विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने प्रदान करने में असफल रहे. उन्होंने वीक्षण चार्ट भी जारी नहीं किया. विद्यालय में परीक्षा संचालन के पूर्व ही छात्रों की परीक्षार्थियों को कमरे से बाहर जाने की अनुमति दे दी. उत्तर पुस्तिका भी बिना मूल्यांकन के ही छोड़ दिया. परीक्षा में अंकित परीक्षार्थियों की संख्या के कम उत्तर पुस्तिका पाये गये. इन सभी अनियमिताओं को गंभीर बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel