हिलसा़ रविवार को आइजी जितेन्द्र सिंह राणा ने हिलसा अनुमंडल कार्यालय में किया समीक्षा बैठक. उन्होंने हिलसा अनुमंडल अंतर्गत थाना अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक कर कई प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने डीएसपी सुमित कुमार वन व गोपाल कृष्ण टु से अनुमंडल अंतर्गत संबंधित विभिन्न मामले के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान आइजी ने थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के थाना अध्यक्ष से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने ने अपराध का नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त को तेज करने को कहा। उन्होंने अपराध एवं न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार का निर्देश दिया. इसके अलावे स्टेशन डायरी तथा केस डायरी को अप टू डेट रखने की भी हिदायत देते हुए फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया़ इस मौके पर एसपी भारत सोनी, डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी गोपाल कृष्णा,इंस्पेक्टर चंद्रभानु ,थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, उमाशंकर मिश्रा, रविंद्र कुमार, शशि रंजन मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, सुमन कुमार , अनिल कुमार पाण्डेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है