शेखपुरा. स्थापना दिवस को लेकर इनडोर स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह का उद्घाटन समरोह को संबोधित कर रहे डीएम ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. सोमवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का डीएम ने उद्घाटन किया. डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जहां प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है. वही युवाओं में शारीरिक मानसिक एवं अनुशासन का बेहतर समावेश को बढ़ावा मिलता है. जिले में खेलकूद प्रतियोगिता, बैडमिंटन, क्रिकेट, ताइक्वांडो, निबंध प्रतियोगिता, अभिभाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, छोटे-छोटे बच्चों का फैशन शो एवं व्यंजन मेला को लेकर भी युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. स्थापना दिवस पर होने वाले इन तमाम आयोजनों को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी सौंपी गई है. बैडमिंटन प्रतियोगिता में नागरिक एकादश एवं प्रशासन के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. इसके लिए जिले के विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं से छह अलग-अलग टीमों ने भाग लिया है. इस दौरान प्रतिभागियों को जिलाधिकारी के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर डीडीसी संजय कुमार,वरीय उपसमाहर्ता धर्मराज कुमार, अभिजीत सोनल, डीपीआरओ सरोज पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है