बिहारशरीफ. जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया जायेगा. पहला वर्ग बालक अंडर-15 तथा दूसरा वर्ग बालक/बालिका अंडर- 17 वर्ग की प्रतियोगिता होगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक के द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को उक्त आशय का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में सर्वप्रथम जिला तथा प्रमंडल स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई तक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. जिला के बाद प्रमंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. 04 से 09 अगस्त के बीच राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2011 के बाद जबकि अंडर- 17 बालक/ बालिका प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2009 के बाद होना आवश्यक है. इसके पूर्व के जन्म तिथि वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा टीमों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. बिना रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ी अथवा टीम किसी भी वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे. उक्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि अंडर -15 बालक वर्ग की प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नालंदा जिला में ही किया जाएगा. जबकि अंडर -17 बालक/ बालिका प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय जिला में आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता 19 अगस्त से:-
बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगी भागीदारी:-
प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं विद्यालय पहचान पत्र समर्पित करना अनिवार्य होगा. बिना पहचान पत्र समर्पित करने वाली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सहभागिता नहीं की जायेगी. इसके साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों का एक ही विद्यालय का होना अनिवार्य है. यदि किसी टीम के तीन खिलाड़ियों की उम्र या अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बडी पायी जाती है तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए खेल में अनुशासनहीता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है