मानपुर (गया जी). जनकपुर मुहल्ले में एक 35 वर्षीय विवाहिता महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान जनकपुर निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी निशा कुमारी के रूप में की गयी है. मृतका के पिता श्रवण कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उनकी बेटी निशा की शादी वर्ष 2015 में अभिषेक कुमार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. निशा की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग सात और आठ वर्ष है. परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही निशा को दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. सोमवार देर शाम निशा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पिता का कहना है कि पति, सास और ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बेड पर छोड़ दिया गया. सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने गुस्से में जहर खा लिया. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. हालांकि, मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या. वहीं, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं. पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतका का मायका नालंदा जिले के लहरी थाना अंतर्गत मयूरिया मुहल्ला में है. पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल में बेटी को बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी शिकायत कई बार की गयी थी. थानाध्यक्ष ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है