24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में शिक्षक गिरफ्तार

स्कूलों में बच्चों को शराब न पीने की शिक्षा देने वाले एक शिक्षक खुद शराब के नशे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए.

शेखपुरा. स्कूलों में बच्चों को शराब न पीने की शिक्षा देने वाले एक शिक्षक खुद शराब के नशे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए. हालांकि पहली बार शराब पीने के जुर्म में सिविल कोर्ट ने गिरफ्तार शिक्षक को जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दी. शराब के नशे में शिक्षक की गिरफ्तारी होने की खबर पूरे जिले में फैल गई. यह मामला जिला के हथियावां थाना क्षेत्र की बतायी गयी है. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव निवासी हरिवंश सिंह के 50 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. जो कि अपने गांव के ही सरकारी मिडिल स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. इस बाबत हथियावां थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वे थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार झा के साथ सरिका गांव के मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. तभी सरिका गांव की ओर से एक बाइक पर सवार होकर शिक्षक शराब पीकर लौट रहे थे. चेकिंग के दौरान उनके सांस की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई. जांच के दौरान शिक्षक अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद शराबी शिक्षक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद शिक्षक को पुलिस निगरानी में शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया. जहां कोर्ट द्वारा जुर्माना वसूल किए जाने के बाद आज शाम मुक्त कर दिया गया. उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में शराबी शिक्षक के विरुद्ध करवाई से संबंधित जानकारी हासिल किए जाने पर उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel