हिलसा. अनुमंडलल के माता सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में शुक्रवार को बीएड 2023-25 के प्रशिक्षु शिक्षिकाओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई. विदाई समारोह के उपरांत गौतम ग्रुप के अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के असली कर्णधार होते है अपने शिक्षण कौशल और प्रेरणा तथा प्रेमपूर्ण व्यवहार से कोई शिक्षक बच्चे के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. इस प्रकार समाज के लिए एक जिम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति का निर्माण करता है. हालांकि अब शिक्षक का पेशा आसान नही बल्कि चुनौतीपूर्ण हो चुका है नित नये नए टेक्नोलॉजी से अपने आप को अपडेट किए बगैर हम आधुनिक जमाने के साथ कदमताल नही कर पाएंगे. वही प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि रामचंद्र गुप्ता हाई स्कूल हिलसा में बीएड प्रशिक्षुओं का 4 महीने का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण होने इनकी उजबल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई. कहा इनका प्रशिक्षण हमारे समाज में नई ऊर्जा प्रदान करेगी एवं राष्ट्र उन्मुखी विकास में सहायक होगा. मौके पर सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सुरंजन कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चित्रांजलि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है