26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरोटी हत्याकांड के तीन नामजद अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण, न्यायालय के समक्ष हुए पेश

बैरोटी गांव में हुए गोलीकांड के बाद लंबे समय से फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों ने मंगलवार को माननीय न्यायालय, नालंदा में आत्मसमर्पण कर दिया.

बिहारशरीफ. बैरोटी गांव में हुए गोलीकांड के बाद लंबे समय से फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों ने मंगलवार को माननीय न्यायालय, नालंदा में आत्मसमर्पण कर दिया. यह आत्मसमर्पण दीपनगर थाना कांड संख्या 186/25 से जुड़ा हुआ है, जिसमें 14 मई 2025 की रात ग्राम बैरोटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दीपनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुल 10 अभियुक्तों के नाम शामिल किये गये थे. घटना की रात ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शेष अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए नालंदा सहित आस-पास के जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार भी चिपकाये थे. तीव्र पुलिस दबाव और गिरफ्तारी की आशंका के चलते आज 3 जून 2025 को तीन नामजद अभियुक्तों शशि कुमार, रंजीत कुमार, कन्हैया कुमार सभी पिता अरुण सिंह, निवासी बैरोटी, थाना दीपनगर न्यायालय, नालंदा में आत्मसमर्पण कर दिया़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. प्रशासन इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है और जल्द से जल्द सभी फरार आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रयासरत है. कोयला फीडर से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित शेखपुरा. बुधवार को शेखपुरा के कोयला पीएसएस फीडर का लाइन पांच घंटे बिजली गुल रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा के सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को सड़क किनारे गाड़े गये 33 हजार उच्च क्षमता के पोल -तार को किनारे करने के कारण कोयला पीएसस में पड़ने वाले टाल क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति 5 घंटे बिजली गुल रहेगी. एसडीओ ने फीडर के घरेलू उपभोक्ताओं से जरूरी कार्य 11 बजे से पहले करने की अपील की है. इस संबंध में घाटकुसम्भा जेई सुनील कुमार ने कहा कि ने कहा कि लखीसराय से पचना रोड का चौड़ीकरण का कार्य जारी है ऐसे में सड़क पर गाड़ा 33 हजार और 11 हजार बिजली का पोल को हटाए जाने का कार्य चलेगा. जिसको लेकर मंगलवार को इस क्षेत्र में दोपहर 11 से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि इसमें डीहकुसुंभा,भदौसी पंचायत में पड़ने वाले सभी गांव के अलावे पानापुर पंचायत के कुछ गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसको लेकर उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से 11बजे सुबह से पहला बिजली संबंधित सभी कार्य पूरे कर लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel