थरथरी़ प्रखंड के बीआरसी भवन प्रांगण में शनिवार को 22 नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र, योगदान पत्र तथा विद्यालय पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया. यह वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ. इन सभी नव नियुक्त शिक्षकों को आगामी 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच अपने-अपने पदस्थापित प्राथमिक विद्यालयों में योगदान देना है. कार्यक्रम के दौरान डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार, आदेशपाल युगेश्वर पासवान, अनुराधा चन्द्र प्रभाकर प्रधान शिक्षिका, तिलोतमा वेदी, रविरंजन कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. इस नियुक्ति से प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. शिक्षा विभाग ने इस कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है