सुबह 8 से 10 बजे तक नहीं रहेगी बिजली शेखपुरा. विद्युत विभाग लगातार अपने बिजली ट्रिप को रोकने को लेकर हर बेहतर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह 2 घंटे बरबीघा फीडर की 11 हजार की लाइन बंद रहेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण जेई -अमित कुमार ने कहा कि बरबीघा फीडर के मेहूस मोड़ के पास 11 हजार लाइन के खुले तार को कवर तार में परिवर्तित करना है. इसको लेकर बरबीघा फीडर की लाइन गुरुवार की सुबह 8 से 10 तक बंद रहेगी. इसके लिए उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को सुबह 8 बजे से पहले पानी सहित अन्य जरूरी कार्य को पूरा कर लिए जाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है