27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर उमड़ी भीड़

सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर हिलसा प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख मन्दिर बाबा अभय नाथ धाम सहित शहर व ग्रामीण इलाके के शिवालयों में भक्तों की भीड़ के साथ हर हर महादेव, बोल बम के नारों से देर रात तक गूंजता रहा.

हिलसा़ सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर हिलसा प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख मन्दिर बाबा अभय नाथ धाम सहित शहर व ग्रामीण इलाके के शिवालयों में भक्तों की भीड़ के साथ हर हर महादेव, बोल बम के नारों से देर रात तक गूंजता रहा. शहर के प्रमुख मन्दिर बाबा अभय नाम धाम, बाबा नंदेश्वर स्थान दारोगा कुआं, कोर्ट परिसर शिव मंदिर में सुवह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगा वही सैकड़ो की संख्या में फतुहा गंगा घाट से भक्तों ने जल लेकर करीब 25 किलोमीटर का पैदल यात्रा कर मन्दिर पहुचा और भोलेशंकर पर जलाभिषेक किया. वही सोमवारी व्रत करने बाले महिलाएं पवित्र स्नान करने के बाद हाथ मे पूजा की थाल लेकर अपने नजदीकी शिवालयों में पहुची और पूजा अर्चना की. सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में पूजा करने का सिलसिला चलते रहा. इस मौके पर आचार्य संजय पाण्डेय ने बताया कि 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. सावन का महीना शिव शक्ति का उपासना के लिए सबसे खास माना गया है. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होता है इस वर्ष पूरे सावन में चार सावन सोमवार व्रत रखे जाएंगे. सोमवार का व्रत रखने से सभी तरह की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है. सावन सोमवार व्रत बहुत फलदाई और भगवान शिव जी की कृपा पाने के सबसे बड़ा माध्यम माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel