25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में बाढ़ का कहर जारी

लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव के समीप बुधवार की शाम नदी का पश्चिमी तटबंध में करीब 60 फीट की कटाव हो जाने से दर्जनों गांव के घर में पानी घुस गया था.

हिलसा. लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव के समीप बुधवार की शाम नदी का पश्चिमी तटबंध में करीब 60 फीट की कटाव हो जाने से दर्जनों गांव के घर में पानी घुस गया था. वही गली में 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा था. शनिवार की सुबह सभी घर से पानी निकल गया है. कही – कही नीचा स्तर पर घर होने के कारण अभी भी घर में पानी जमा हुआ है. चार दिनों से बाढ़ की पानी से दर्जनों गांव घिरे होने से व प्रशासन की तरफ से कोई खास व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में त्राहि – त्राहि मचा हुआ है. धुरी बिगहा, छीयासठ, आकोपुर, गिलानीपर, बेलदारी विगहा, हरिहर खंधा गांव में बाढ़ की पानी से अब भी जनजीवन अस्त व्यस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी राहत कार्य चलाए जाने की आशा कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा राहत कार्य चलाया भी गया लेकिन न तो पर्याप्त संख्या में हमलोगों के लिए भोजन और नहीं पशुओं के लिए भी पर्याप्त संख्या में चारा की व्यवस्था किया गया है. बाढ़ के पानी के कारण मच्छर एवं अन्य कीडे-मकोड़े की संख्या काफी बढ़ गई है. बिजली की पोल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण रात में मच्छर परेशान कर रहे हैं. बिजली न होने के कारण रात में सांप-बिच्छू और कीड़े-मकोड़े का डर बना रहता है. शुकवार की शाम में लोकायन नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है. लेकिन बाढ़ से अभी तक लोगों को निजात नहीं मिली है. सभी बाढ़ प्रभावित गांव पानी से घिरा हुआ है. बाढ़ का पानी के जल स्तर में कमी आई है. धुरीविगहा , छीयासठ बिगहा, फुलवरिया,लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा , मुरलीगढ़ ,सोहरापुर , जमुआरा, चमंडी, दामोदरपुर, गिलानीपर, बेलदारी विगहा, हरिहर खंधा, हरबंशपुर,चिकसौरा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, रसलपुर आदि गांव के खेतों में 4 फीट पानी बह रहा था. पानी फैलने के कारण लगभग सैकड़ो एकड़ से ज्यादा खेत में लगे फसल जल मग्न हो गया है. बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों एवं पशुओं के लिए इलाज की व्यवस्था शिविर के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही एसडीआरएफ टीम के द्वारा पशुओं के लिए चारा नाव के द्वारा पहुंचाया जा रहा है. लोकायन नदी में पानी शनिवार को शाम तक 4 फिट कम गई है. सीओ मो. इकबाल अहमद ने बताया की नदी में पानी करीब 4 से 5 फिट नीचे चला गया है. पानी अभी खतरे के निशान से नीचे है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिस गांव के घर में पानी है उस गांव में जाकर सुखा राशन बाटा जा रहा है. प्रशासन के द्वारा टूटे हुए तटबंध को ठीक करने का कार्य तिर्व गति से किया जा रही है. लेकिन अभी तक किसी भी टूटे हुए बांध को पूरी तरह से मरम्मत नहीं हो सकी है. सांसद ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

हिलसा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाका में आयी बाढ़ के मद्देनजर नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान निकालने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कटाव हुए तटबंध को ठीक करने का कार्य तिर्व गति से किए जाने बात कहने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर भी करवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. ताकि भविष्य में इस तरह की नौबत ना आए. किसान की फसल नुकसान को लेकर सासंद ने जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर प्रभावित फसलों का अवलोकन कर किसानों का उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही. सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया एवं किसी को कोई समस्या ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीओ अमित पटेल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, युवा नेता विकाश कुमार,रूपेश पटेल सहित स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel