बिहारशरीफ. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पहली बार नालंदा की धरती पर पहुंच रहे हैं वे राजगीर में कांग्रेस द्वारा आयोजित आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर कांग्रेसियों में गजब का उत्साह है. पिछले 5 दिनों से जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूर्व विधायक अनिल सिंह जो अभी हाल में ही कांग्रेस में फिर से पुन वापसी की हैए उनके नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता जगह-जगह पर तोरण द्वार ,बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर से पूरे राजगीर एवं प्रमुख जगहों को सजा दिया है. पूर्व विधायक अनिल सिंह ने तैयारी का जायजा गुरूवार को राजगीर में लेने के बाद पूरी तैयारी से संबंधित जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी कृष्ण अल्लाहवारु, किशोर प्रसाद नीलमणि, आजाद पटेल सहित कई वरिष्ठ नेताओं को दी और बताया कि श्री राहुल गांधी के पहली बार नालंदा में आगमन को लेकर कांग्रेसियों में फिर से उत्साह और नए जोश का संचार हुआ है़ फिर से कांग्रेसी कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ पार्टी का झंडा लेकर मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार राजगीर आ रहे राहुल गाँधी को सुनने और देखने के लिए शहरवासियों में काफी उत्सुकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है