30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडलकारा के आठ बंदी बैरक व शौचालय का होगा जीर्णोद्धार

बिहारशरीफ मंडलकारा में 75 लाख की लागत से आठ बंदी बैरक व शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

बिहारशरीफ़ बिहारशरीफ मंडलकारा में 75 लाख की लागत से आठ बंदी बैरक व शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावे इसी मद से कारा चिकित्सकों के लिए एक आराम कक्ष का भी निर्माण कराया जायेगा. सब कुछ सही रहा तो निकट भविष्य में इसपर काम शुरू कर दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सुबोध पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बंदी बैरक,शौचालय के जीर्णोंद्धार व कारा चिकित्सकों के लिए बनाये जाने वाले आराम कक्ष के निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों मंडलकारा बिहारशरीफ के स्थल का निरीक्षण का कार्य पूरा किया गया है. निरीक्षण से संबंधित एक सत्यापित रिर्पोट विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासनिक स्तर से मंडलकारा के निरीक्षण के क्रम में इस तरह की खामियां उजागर हुई थी. जिसकों लेकर संबंधित विभाग को प्रशासनिक पत्र प्राप्त हुआ था. पत्र के आलोक में निर्माण कार्य एजेंसी भवन निर्माण विभाग द्वारा एक टीम मंडलकारा बिहारशरीफ स्थल निरीक्षण किया गया था. स्थल निरीक्षण के क्रम में आये मूल तथ्यों को रेखाकिंत करते हुए कार्य को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गयी थी. विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त सभी कार्य पर करीब 75 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel