शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर लगातार नाइंसाफी का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों को विद्युत कंपनी के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. जिसका कारण कंपनी द्वारा गांव में लगातार पुराने और घटिया बिजली ट्रांसफार्मर लगाने का आरोप है. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को जल्द से जल्द नए और अधिक शक्तिशाली बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. इस बार भी घटिया और कम शक्ति वाले बिजली ट्रांसफार्मर लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि वह अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों में से रामदीन चौहान, संजीव कुमार, रामचंद्र चौहान, हरदेव चौहान, गुड्डू कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है. जिससे किसानों को खेती किसानी के काम में बाधा आने के साथ-साथ लोगों को पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर गांव में 200 केवी का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों की इस पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से समस्याओं की जानकारी बिजली कंपनी के साथ-साथ जिला प्रशासन और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है