24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कावा पंचायत के लक्ष्मी विगहा गांव से उत्तर टूटा तटबंध

प्रखंड के कावा पंचायत के लक्ष्मी बिगहा गांव से एक किलोमीटर उत्तर बाढ़ के पानी की दबाव से लोकायन नदी का करीब 30 फुट तटबंध कटाव हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव के खेत में पानी घुस गया है.

हिलसा. प्रखंड के कावा पंचायत के लक्ष्मी बिगहा गांव से एक किलोमीटर उत्तर बाढ़ के पानी की दबाव से लोकायन नदी का करीब 30 फुट तटबंध कटाव हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव के खेत में पानी घुस गया है. लक्ष्मी बिगहा, बंसी बिगहा, अलीपुर, बारा बिगहा, चकसजी, सिपारा, सालावलपुर, मजीदपुर सहित अन्य गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी फैलने के कारण सैकड़ो एकड़ से ज्यादा खेत में लगे फसल जल मग्न हो गया है. शनिवार को लक्ष्मी बिगहा गांव के अखिलेश यादव, लकी यादव, राहुल सौरव,नवलेश, पंकज, संजय,अजय रामप्रवेश, दीनानाथ,विजय,मोहन तपेश्वर ने बताया कि गांव से 1 किलोमीटर उत्तर पूरब से नदी का पश्चिम की ततबंध टूट गया है. इसके पूर्व में 20 जून को आए बाढ़ टूटा था. तब ग्राम वासियों के सहयोग से थोड़ा सा हिस्सा मरम्मत किया गया था. 2 दिन पूर्व तटबंध में रिसाव शुरू हुआ जिसकी प्रशासन को सूचना दिया गया अंतत तटबंध टूट गया. बंसी बिगहा गांव के पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधी देवीलाल रामशरण सिंह, वासुदेव प्रसाद, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, टिंकू, मुकेश, पंकज, सूरज, प्रदीप, दयानंद ने बताया कि तेवारी खन्धा, छोटकी अहरा, प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण इत्यादि जगहों पर खेत में बाढ़ के पानी आने से फसल बर्बाद हो गया है, आंगनबाड़ी केंद्र के चारों दिशाओं में पानी फैला हुआ है, अलीपुर गांव के शंभू प्रसाद, अनिल प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, संजय प्रसाद अनुज प्रसाद ललित नारायण,पिंटू प्रसाद, विजय कुमार, मिथिलेश, महेश, अरविंद पंडित धनंजय पंडित, डोमन राम, संजय गोप मुन्ना गोप रामप्रवेश को बैजू को दीनानाथ गोप, मनोज गुप्ता, कुतु गोप ने बताया कि 900 बिगहा खेतों में लगे हुए धान का फसल बाढ़ के पानी के कारण डूब गया है. अलीपुर का ग्रामीणों का कहना है कि अलीपुर गांव से सालावतपुर कच्ची सड़क 6 स्थान पर एवं सालावतपुर से सिपारा तक करीब तीन स्थान पर तटबंध करीब 5 साल से बाढ़ के पानी से टूटा हुआ है लेकिन अब तक कोई भी मरम्मत नहीं किया गया है, उम्मीद जता रहे की इधर भी बढ़ के पानी आने पर रेडी पंचायत क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी फैलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel