28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकाइन नदी का तटबंध टूटने से कई गांव बाढ़ग्रस्त

झारखंड में अत्यधिक बारिश होने से लोकाइन नदी में जब से बाढ़ का पानी आई है. तब से पानी घटने का नाम नहीं ले रही है,जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

हिलसा/ करायपरशुराय . झारखंड में अत्यधिक बारिश होने से लोकाइन नदी में जब से बाढ़ का पानी आई है. तब से पानी घटने का नाम नहीं ले रही है,जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मुख्य रुप से प्रखंड के गुलरिया बिगहा गांव के पश्चिम चुहौरमल बाबा समीप लोकाइन नदी का तटबंध टूटने से गुलरिया बिगहा, रसलपुर, हथिला, चौरासी, जोलविगहा, करायपरसुराय, नेसरा सहित कई गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गई है,जिससे सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है और खेत में लगे फसलों का नुकसान भी हो गया. लोकाइन नदी में पानी की कमी नहीं होने का कारण पांच दिनों से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इन गांवों के घरों में तीन से चार फीट पानी से हुई है और खंधा भी जलमग्न हो गया है. हालांकि प्रशासन बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता करने में जुटी हुई है. सरकार की मदद से लोकाइन नदी की तटबंध को बांधा जा रहा है. बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच सामुदायिक किचन लगाकर खाना दिया जा रहा है तो कहीं खाना बनाकर पहुंचा जा रहा है. रविवार को सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था चौरासी मे व्यवस्था किया गया है. अंचलाधिकारी मणिकांत ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव चीजों की व्यवस्था कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टूटे हुए तटबंध को बाधने में मजदूर काम कर रही है. बहुत जल्द ही तटबंध बांध दिया जाएगा. हालांकि बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए राजनीतिक दलों का भी जमावड़ा लगा हुआ है. रविवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण के अलावा, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, पुर्व एमएलसी राजू यादव, जिला परिषद् सदस्य अजय कुमार,इत्यादि शामिल है.

हिलसा के नए इलाकों में फैल रहा लोकायन नदी का पानी :

हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी गांव के समीप बुधवार की शाम लोकायन नदी में पानी आने से नदी पश्चिमी तटबंध में कटाव होने से धुरी विगहा, कुसेता ,छीयासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा ,मुरलीगढ़ ,सोहरापुर, चमड़ी दामोदरपुर सहित दर्जनों गांव के घर एवं गली में 4 से 5 फीट पानी फैलने के कारण ग्रामीणों में त्राहि – त्राहि मचा हुआ था. वही लगभग सैकड़ो एकड़ से ज्यादा खेत में लगा धान, सब्जी, जिनोरा, धान का बिछडा जलमग्न हो गया था. शुक्रवार को इन सभी जगहो से पानी बढ़ते हुए हिलसा प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में गिलानीपर, बेलदारी विगहा, चिकसौरा, पखनपुर ,दल्लू बिगहा, चिकसौरा डीह, बरियारपुर, बनवारा, ताड़ापर, सबलपुर वाजितपुर, जल्लापुर, जमुआरा, फिरोजपुर मराची आदि जगहों पर पानी फैलकर अपना आगोश में ले लिया है. करीब 4 से 5 फीट पानी चिकसौरा पंचायत दर्जनों गांव के खेत में बह रहा है जिसके कारण करीब सैकड़ो बीघा धान जलमग्न है एवं कई घर पानी घुस गया था. लेकिन शनिवार की शाम तक इन सभी जगहों से करीब 2 फिट पानी निकल गया है. कही – कही नीचा खंधा होने के कारण सब्जी एवं धान की फसल हल्का निकलकर सिर्फ सास ले रही हो तो कही अभी भी डूबा हुआ है. दर्जनों गांव अभी भी पानी से घिरा हुआ है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्रवण कुमार,भूषण कुमार,शैलेंद्र कुमार,बृजेश कुमार,महेंद्र सिंह,अशोक पासवान रिशु पटेल, पुर्व मुखिया रामाधीन प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह में बनवारा, बाजितपुर, चिकसौरा, क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल गया जिसके कारण खेतों में फैल गया है हम लोगों का घर में पानी घुस गया है एवं गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. लेकिन हमलोग के द्वारा प्रशासन की सूचना देने की उपरांत भी प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी भी तरह का कोई चीज मुहैया नहीं कराया गया है. गांव में बाढ़ की पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

लोकायन नदी का जलस्तर में उतार- चढ़ाव :

शनिवार को रात में जलस्तर और कम होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन रविवार की सुबह लोकायन नदी के जलस्तर में 4 फीट वृद्धि हुई थी. लेकिन शाम को 2 फिट पानी घट गया है. पानी अभी खतरे के निशान से नीचे है. अगर बारिश हुई तो रात में जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. एकगरसराय के राडील गांव छिलका के समीप पानी का बहाब और तेज हो गया है. लेकिन वहां से पानी को कंट्रोल कर के प्रयाप्त अनुसार पानी को छोड़ा जा रहा है. नदी में पानी की घटने- बढ़ते देखते हुए स्थानीय किसान व प्रशासन दोनों लोकायन नदियों के तटबंधों पर नजर बनाए हुए हैं. सीओ मो. इकबाल अहमद ने बताया की नदी में पानी का उतार- चढ़ाव हो रहा है. लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन के द्वारा टूटे हुए तटबंध को ठीक करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. लेकिन अभी तक किसी भी टूटे हुए बांध को पूरी तरह से मरम्मत नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel