शेखपुरा. उत्पाद विभाग में कार्यरत एक महिला सिपाही द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में सूचना के बाद उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारियों ने आत्महत्या के प्रयास करने वाले महिला सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग में नौकरी लगने के बाद उसके माता-पिता ने उसकी शादी तय की है. लेकिन, वह अपने माता-पिता के मर्जी से किये गये रिश्ते को नापसंद कर रही है. इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी गयी है. महिला सिपाही निकटवर्ती लखीसराय जिले की रहने वाली बतायी गयी है. इस संबंध में शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉ मुरारी प्रसाद ने बताया कि उन्हें नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है