25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंद में कुंभरी नदी के तटबंध से बहाव तेज

स्थानीय प्रखंड के जिरायन नदी में सोमवार को अचानक पानी बढ़ने से टूटे हुए तटबंध से जिरायन नदी का पानी कुंभरी नदी में आने लगा और महदीपुर में कुंभरी नदी तटबंध ने फिर से पानी का बहाव होने लगी है.

बिंद़ स्थानीय प्रखंड के जिरायन नदी में सोमवार को अचानक पानी बढ़ने से टूटे हुए तटबंध से जिरायन नदी का पानी कुंभरी नदी में आने लगा और महदीपुर में कुंभरी नदी तटबंध ने फिर से पानी का बहाव होने लगी है. किसान तटबंध से दुबारा पानी का बहाव होने से काफी चिंतित हैं. खंधा में फैली बाढ़ का पानी अभी निकला भी नहीं है. खेतों में फैली रही पानी किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. किसान अपनी फसलों को लेकर काफी परेशान हैं. प्रशासन कि ओर से तटवंध कि मरम्मती कार्य कराया जा रहा था. तटबंध से पानी का बहाव भी रूक गया था. लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से तटबंध से फिर से पानी का वहाव शुरू हो गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से तटबंध से पानी का बहाव का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. किसानों के धान का बिचड़ा पहले ही पानी में डूब जाने से परेशानहैं. लोगों ने समय रहते तटबंध से पानी नहीं रूकने पर बेनार-सकसोहरा पथ प्रभावित होने की आशंका जता रहें हैं. क्षेत्र के खानपुर, रसलपुर, ननौर, निगराईन, जैतीपुर, बिंद के पारनदी खंधा के किसान बलराम प्रसाद, धर्मेन्द्र ठाकुर, कैलास प्रसाद, कारु माहतो, अर्जुन राम, चुन्नु कुमार, संतोष कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद व अन्य ने बताया कि पहली ही पानी में धान का बिचड़ा नष्ट होने से धान कि रोपनी प्रभावित हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel