राजगीर. शुक्रवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र में बदलो सरकार, बदलो बिहार अभियान के अंतर्गत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राजगीर में जन संवाद आयोजित किया. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की तीखी आलोचना की. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार जनता के असल मुद्दों से भटक रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महंगाई जैसे मूलभूत समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि “बदलो सरकार, बदलो बिहार ” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है.यह बिहार को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और लोकतांत्रिक अधिकारों की ओर ले जाएगा. कार्यक्रम में राजगीर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने माले महासचिव के विचारों का समर्थन करते हुए बदलाव की लड़ाई को मजबूत करने की शपथ ली. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की नीतियां गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हैं। इसका विकल्प मजबूत वामपंथी जनविकल्प हो सकता है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को सबक सिखायें. विकास, समानता और अधिकारों की राजनीति को आगे लायें. कार्यक्रम का उद्देश्य जनजागरण और आने वाले चुनावों में भाजपा-जेडीयू गठबंधन को हराने के लिए जनमत तैयार करना है. इस अवसर पर एमएलसी शशि यादव एवं अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है