22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चलाये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है.

शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चलाये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे लेकर आमरण अनशन शुरू किया गया है. आमरण सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात आमरण अनशन में शिरकत कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को नागरिकता से वंचित करने वाला चुनाव आयोग का फरमान बताया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी इसे नागरिकता बचाओ सत्याग्रह बता रही है. आरोप लगाया है कि इस कवायद के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोगों को नागरिकता से वंचित करने का काम कर रही है. पहले लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा, उसके बाद उन सभी को सरकार के अन्य कल्याणकारी कार्यों से वंचित कर दिया जायेगा. सोमवार को आमरण में बैठे जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसला बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक महिला कांग्रेस कमेटी के अर्चना मिश्रा ने भी शिरकत की. उन्होंने इस अवसर पर केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने इस अनिश्चितकालीन आमरण के माध्यम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर सरकार के इस मंशा पर पानी फेर देने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सरकार के इस मंशा को समझ गए हैं और वे इसके विरोध में गोल बंद होना शुरू हो कर दिया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में इस आंदोलन की शुरुआत हालांकि समाहरणालय के समक्ष किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा वहां आंदोलन नहीं करने की अनुमति के बाद इसे नगर क्षेत्र के तीनमुहानी पर शुरू किया गया है. इस आंदोलन में साथ देने के लिए इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी ने भी अनिश्चितकालीन धरना में अपनी सहभागिता देकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के आंदोलन में डटे रहने को अपना नैतिक समर्थन दिया और उनका हौसला-अफजाई किया. इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला कांग्रेस कमेटी के अर्चना मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा 19 जून से महिलाओं के लिए चलाये जा रहे मुफ्त सेनेटरी नैपकिन पैड वितरण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आधी आबादी के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की योजना अभी तक देखने को नहीं मिली थी. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ लड़ने या स्वतंत्र रूप से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने गोल मटोल उत्तर देते हुए बताया कि इस मामले में कांग्रेस का सिर्फ नेतृत्व मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel