27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल वालों ने दहेज के लिए की विवाहिता की हत्या

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. यहां विवाहिता निशु कुमारी (20 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले में पति रोहित चौहान समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतका के पिता दिनेश चौहान ने बताया कि 10 महीने पूर्व धूमधाम से बेटी निशु की शादी रोहित चौहान के साथ की गई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुराल पक्ष अक्सर निशु को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. दिनेश चौहान ने बताया कि बुधवार की देर रात बेटी की ननद ने फोन कर जानकारी दी कि निशु ने आत्महत्या कर ली है. जब वे परिवार के साथ मौके पर पहुंचे, तो घर में कोई नहीं था और बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ था. उन्होंने दावा किया कि शव की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि निशु की हत्या की गई है संभवतः मुंह दबाकर. उन्होंने ननद और सास पर हत्या में सीधे शामिल होने का आरोप लगाया. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच के बाद पति रोहित चौहान समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि निशु कुमारी की मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel