शेखपुरा. जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल से पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यालयों में ई-गवर्नेंस, पेंशन, राशन, जाति-आवास प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण सेवाएं की भी प्रभावित हो गई हैं. हड़ताल के कारण कई कार्यालयों में फाइलों का जमावड़ा हो गया है .वहीं आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलनकारी डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती,तब तक हड़ताल जारी रहेगी.इस मौके पर हड़ताल पर चल रहे कर्मियों का जत्था घूम घूम कर सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों से समर्थन की मांग करते दिखे. इस मौके पर अध्यक्ष सोनू कुमार,मनीष कुमार,निशा,राजीव, नेहा सहित दर्जनों डाटाइंट्री ओपरेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है