सरमेरा़ स्थानीय सदहा गांव में पानी भरे पइन में डूबने के कारण साढ़े चार वर्षीय मासूम बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक बालक सदहा गांव निवासी मनलग्गू महतो का पुत्र कुणाल कुमार था. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पिड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक की मां गांव के बधार में धान की रोपनी करने गई थी. इस बीच मृतक बालक अपने अर्धविक्षिप्त बड़े भाई 7 वर्षीय बल्लू के साथ घर से बधार मां के पास जाने के लिए निकला था. इस क्रम में गांव से सटे उत्तर पइन पर बिजली के पोल से बने रास्ते को पार करने के क्रम में कुणाल गहरे पानी में लुढ़क गया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई. मृतक के पानी में गिरते ही साथ साथ जा रहे अर्धविक्षिप्त बड़ा भाई जोर शोर से रोने लगा. आसपास के लोग बच्चे को रोता देख पूछताछ करने पर बताया कि उसका भाई पानी में लुढ़क गया है. खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने मृत बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला. घटना के बाद मृतक की मां सुलेखा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ा. घटना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है