शेखपुरा. दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता मोनी कुमारी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना के संबंध में न्यायालय में दायर परिवाद के आधार पर स्थानीय महिला थाना में दहेज उत्पीड़न की एक प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें पति,सास ,ससुर भैसुर सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के वभनीमा गांव निवासी बच्चू मिस्त्री की पुत्री मोनी कुमारी का प्रेम विवाह 2021 में लखीसराय जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवों गांव निवासी मुसाफिर मिस्त्री के पुत्र दिलखुश कुमार के साथ हुआ था. शादी के बाद ससुराल वालों से 5 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग की जाने लगी. दहेज के रूप में मोटी रकम देने से असमर्थता जाहिर किए जाने पर दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. साथ ही घर में रखने से इनकार कर दिया. ससुराल से बाहर की गई विवाहिता मैके में शरण ले रखी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है