बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग जहाना मोड़ के समीप बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ई रिक्शा को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. इस मारपीट की घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बिंद गाँव निवासी झुना राम का पुत्र सुबोध कुमार के रूप में किया गया है. घायल को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है