एकंगरसराय. सोमवार को रक्सा गांव में पुलिस द्वारा लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट किये जाने के विरोध में इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने मंगलवार को रक्सा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की विस्तृत रूप जानकारी ली. पीड़ित जख्मी वयोवृद्ध इंद्रदेव प्रसाद, जख्मी सुशीला देवी, किरण देवी, जगेश्वर यादव, प्रियंका कुमारी, गिरजा कुमारी, ममता कुमारी, संधीर, कुमकुम कुमारी, विद्या भारती, कुमार, जदयू दलित नेता धनंजय पासवान, निराला पासवान, शिवनाथ प्रसाद, उमेश रविदास, समेत कई पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया. पीड़ित लोगों ने विधायक राकेश कुमार रौशन को बताया कि सोमवार को पुलिस ने रक्सा गांव के दर्जनों घरों मे दरवाजे को तोड़कर घर में घुस घुसकर महिलाओं एवं वयोवृद्धों एवं पढ़ने वाली छात्र- छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया, जिसमे कई लोगों का हाथ, पैर टूट गया है. घर मे रखा सामान को भी तोड़-फोड़ किया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा गांव में तांडव मचाया गया, और दर्जनों निर्दोष लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने पीड़ितों से मिलने के बाद एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग रक्सा गांव के समीप बीच सड़क पर अपने समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठकर सड़क जाम कर दिया. विधायक ने बताया कि सोमवार को भूमि विवाद के चलते रक्सा गांव में समस्या उत्पन्न हु और मारपीट हुई, जिसमे गांव के ही राजद नेता हेमन्त कुमार यादव के माथे पर चोट लगने से माथा फट गया. अपराधियों द्वारा फायरिंग किया गया. घटना के एक घंटे बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. जख्मी का इलाज और बयान नही कराकर अपराधियों को बचाने की कोशिश किया गया. जिसके बजह से ग्रामीणों ने पुलिस बल पर गुस्से का इजहार किया. पुलिस ने गांव में घुसकर दर्जनों वृद्ध एवं महिला के साथ मारपीट किया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस ने जख्मी को इलाज नही कराकर थाने में ले जाकर बंद कर प्राथमिकी दर्ज कर हिलसा जेल भेज दिया. हेमन्त यादव द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज कराया हैं, जिसको अभियुक्त बनाया है, उसे गिरफ्तारी नहीं पुलिस गुंडा राज का बयान कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. विधायक राकेश कुमार रौशन ने बिहार के डीजीपी, नालंदा एसपी, डीएम से मांग करते हैं, कि प्राथमिकी में दर्ज अपराधियों को गिरफ्तारी अविलंब हो. इस बात का आश्वासन डीएम, एसपी घटना स्थल पर आकर नहीं देते हैं, तब तक सड़क जाम रहेगी,उन्होंने कहा कि इस बात को मॉनसून सत्र में आवाज उठायी जायेगी. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है