24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंडन संस्कार के दौरान तालाब में डूबने से इकलौते पुत्र की मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित शीतला तालाब में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित शीतला तालाब में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के मिचाय गंज निवासी अनिल रविदास के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. वह अपने मामा राजू रविदास के पुत्र भोला के मुंडन संस्कार में शामिल होने मघड़ा आया था. परिजनों ने बताया कि कार्यक्रम के बाद स्नान करने के लिए विक्रम शीतला तालाब गया, जहां गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह पानी में डूब गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तालाब की ओर दौड़े और उसे बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विक्रम अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां बेसुध होकर बार-बार बेहोश हो रही थी, वहीं पिता कलेजा पीट-पीट कर रो रहे थे. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जिस घर में कुछ देर पहले संस्कार की खुशियां थीं, वहां अब सिर्फ आंसू और सिसकियों की आवाजें हैं. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. शौच के दौरान पाइन में डूबने से अधेड़ की मौत, गांव में शोक का माहौल बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव शौच के दौरान पइन में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक स्वर्गीय मुन्ना मिस्त्री का 55 वर्षीय पुत्र दासो मिस्त्री था. परिवार वालों ने बताया कि रोज की तरह सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गये थे. उसी दौरान पैर फिसलने के कारण वे गहराई में चले गये और डूब गये. जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की़ कुछ ग्रामीणों ने पाइन के किनारे उनके कपड़े देखे, जिसके बाद शंका होने पर पानी में तलाश शुरू की गयी. कुछ ही देर में उनका शव पानी से बरामद कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel