22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचाने नदी में उफान : कई रास्ते बंद

झारखंड से 1 लाख 15000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अब पंचाने नदी में भी बाढ़ आ गयी है.

बिहारशरीफ. झारखंड से 1 लाख 15000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अब पंचाने नदी में भी बाढ़ आ गयी है. इसके कारण बिहारशरीफ शहर के कई मोहल्ले में बाढ़ का पानी अचानक घुस गया है. इससे लोग दहशत में हैं. बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में कई जगह पर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार माइकिंग के सहारे नीचले एरिया में रहने वाले लोगों को संभावित बाढ़ को लेकर सावधान कर रही है.इधर, जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर पूर्व से अलर्ट आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ प्रभावित गांवों से लेकर मोहल्ले की स्थिति का जायजा ले रही है. बुधवार की देर संध्या सूखी पड़ी पंचाने नदी में अचानक उफान आ गया जिससे इस नदी के किनारे पर बसे शहर के देवीसराय एवं सर्वोदय नगर में तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस वजह से इन मोहल्ले के मकानों में रह रहे लोगों ने उपरी मंजिल पर चले गये. पानी में डूबे सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर रखते देखे गये. इसी प्रकार आशा नगर, हबीवपुरा, सलेमपुर, सोहसराय अड्डापर एवं बसा रबीघा मुख्य मार्ग पर भी पानी चढ़ गया है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. अगर पंचाने नदी में ज्यादा उफान आ गया तो इन मोहल्ले के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस सकता है जिससे अचानक लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. . वहीं रविदास टोला के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देर रात से रविदास टोले के कई घरों में पानी घुसने के कारण लोग दहशत में है। कोई भी अधिकारी इनकी सुदबुध तक लेने नहीं पहुंचा है. हमलोग रात में भगवान भरोसे ही रहते है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जानकारी ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel