24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन, विजयी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

स्थानीय प्रखंड के बड़ीमठ प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में बिहार सरकार की खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया.

परवलपुर. स्थानीय प्रखंड के बड़ीमठ प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में बिहार सरकार की खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग आदि का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में संकुल के विभिन्न स्कूलों के अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. इस मशाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चों को शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ एस सिद्धार्थ एवं खेल विभाग के अपर सचिव डॉ बी राजेंदर द्वारा हस्ताक्षरित मार्शल 2024 का प्रमाण पत्र, मेडल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि मार्शल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बिहार में खेलों के विकास के साथ-साथ कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देना और इन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करना है. अलग-अलग खेलों में प्रथम आए बच्चों को 1000 की नकद राशि, मेडल व प्रमाण पत्र द्वितीय आए बच्चों को 600 की नकद राशि मेडल प्रमाण पत्र एवं तृतीय आए बच्चों को 400 नकद राशि मेडल प्रमाण पत्र दिया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक कृष्ण मुरारी शरण, परवलपुर जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद, परवलपुर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अक्षय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय शंकर प्रसाद आदि के हाथों संपन्न हुआ. पुरस्कार पाकर जीतू सुधांशु चंदन अंजलि खुशी सोनाली रूपा सन्नी संजय सोनू नंदिनी उदय पुष्पा रिंकी हिमांशु राजा आदि बहुत प्रसन्नचित नजर आये. इस मौके पर शिक्षक ज्ञान रंजन शर्मा सुबोध कुमार सुमन रंजू कुमारी मुनव्वर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel