शेखपुरा. गर्भनिरोधक के नए टीका को देश के अन्य राज्यों में शुरू करने को लेकर एक अध्ययन टीम शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. गर्भनिरोधक की नई अंतरा सब कूटेनियस कि यहां सफलता के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसे बिहार के 13 और जिलों में शुरू कर दिया गया है. अब इसे देश के अन्य राज्यों में शुरू करने को लेकर शुक्रवार को पापुलेशन सर्विस इंटरनेशनल इंडिया यानी पीएसआइ और महिलाओं के स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन पर काम करने वाली संगत संस्थान की टीम ने जिले का दौरा किया. टीम में डॉ मिराज आलम, डॉ नीता झा, मनीष भारद्वाज, अमित रंजन आदि ने जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल के साथ-साथ बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सामस, सर्वा और जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. यहां नये गर्भनिरोधक टीका को लेकर लाभार्थियों के साथ-साथ डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए इसके प्रभावी तरीके से फीडबैक प्राप्त किया. इस संबंध में अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल यह दोनों संस्थान संयुक्त रूप से इस टीका के प्रयोग की सफलता का अध्ययन कर देश के अन्य राज्यों में शुरू करने को लेकर दौरा किया. सरकार द्वारा इस विशेष प्रकार के गर्भनिरोधक टीका की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शेखपुरा और मुंगेर जिला में की गयी थी. इस टीकाकरण के सफलता के सभी पहलुओं को सूचीबद्ध किया. इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और यहां स्वास्थ्य कर्मियों से लगातार इस संबंध में और जानकारी तथा फीडबैक आपस में साझा करते रहने का आग्रह किया. इस विशेष टीका के सफलता पर अध्ययन के लिए आयी थी पूरी उत्साहित और हर्षित दिख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है