राजगीर, प्रतिनिधिशहर के हाॅकी स्टेडियम में दो दिवसीय स्टेट सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार हाॅकी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन में भी सहायक है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ ” योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिहार के युवाओं में खेलों के प्रति गहरी रुचि पैदा हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. इस चैंपियनशिप का आयोजन बिहार हॉकी संघ द्वारा किया गया है. संघ के महासचिव राणा प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग की 15 और बालिका वर्ग की 12 टीमें हिस्सा ले रही है. कुल 27 टीमें मैदान में उतरी हैं. चयनित खिलाड़ियों को आगे प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय कोच जेवन फरेरा के मार्गदर्शन में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण उपरांत श्रेष्ठ खिलाड़ियों को झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा. चैंपियनशिप के पहले दिन बालिका वर्ग में कैमूर बनाम सिवान के बीच मैच खेला गया. इसमें सिवान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैमूर को 11-0 से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग में खगड़िया और पटना के बीच मुकाबला हुआ. खबर लिखे जाने तक पटना की टीम दो गोल कर चुकी थी. इस आयोजन के दौरान कई खेल पदाधिकारी और संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विमल कुमार, परविंदर इंटरप्राइजेज के अरविंद कुमार सिंहा, नालंदा हॉकी एसोसिएशन के सचिव राहुल रंजन, हॉकी बिहार के संयुक्त सचिव अमरजीत कुमार सिंह, जहानाबाद हॉकी एसोसिएशन के सचिव सौरभ सिंह और पटना हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन सिंह शामिल थे. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता से बिहार के उभरते हॉकी खिलाड़ियों को एक नई दिशा और मंच मिलेगा, जिससे राज्य के खेल क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है