21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम ने प्लेस ऑफ सेफ्टी का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद, सरोज पासवान एवं ज्योति कश्यप के द्वारा संयुक्त रुप से प्लेस ऑफ सेफ्टी, मंटोखर एवं जिला दत्तक ग्रहण संस्थान का भी औचक निरीक्षण किया गया.

शेखपुरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद, सरोज पासवान एवं ज्योति कश्यप के द्वारा संयुक्त रुप से प्लेस ऑफ सेफ्टी, मंटोखर एवं जिला दत्तक ग्रहण संस्थान का भी औचक निरीक्षण किया गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे एक तीन माह का नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई. दत्तक ग्रहण संस्थान के अधीक्षक को नवजात शिशु का अच्छे से ख्याल रखने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश भी दिया. वर्तमान में शिशु अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है. प्लेस ऑफ सेफ्टी में कुल 156 बालक अभी रह रहे हैं. प्रभारी अधीक्षक ने बताया की अभी सेफ्टी होम में क्षमता से अधिक बालक रह रहे हैं. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जेल के अंदर सभी कैदियो को जेल प्रसाशन द्वारा दिये जाने वाले निर्धारित सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया. सभी कैदी से बारी-बारी से मिलकर उन्हे न्यायालय में कानूनी मदद दिये जाने के बारे में भी जानकारी लेते हुए उन्हे प्राधिकार द्वारा मुफ्त में कानूनी मदद करने की पेशकश की. निरीक्षण टीम ने जेल के अस्पताल, पाकशाला आदि का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel