बिहारशरीफ. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर के लहेरी थाना चौराहा पर जंक्शन इंप्रवमेंट का कार्य किया जायेगा. इस कार्य में पूरा करने में लहेरी थाना चौराहा पर कच्ची सड़क रहने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही भरावपर फ्लाई ओवर के निर्माण में इस जगह पर ज्यादा दिक्कत आ रही है. इसलिये इस परेशानी को दूर करने के लिये 21 जुलाई से लेकर लहेरी थाना से भरावपर चौराहा के बीच के रास्ते में आवागमन पूरी तरह से आमजनों के लिये बाधित रहेगा. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने शनिवार को स्मार्ट सिटी भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी. बैठक में कार्य की महत्ता को देखते हुए उन्होंने संवेदक को निदेशित किया कि इस कार्य को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चत करें. इस दौरान उन्होंनेबिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नईसराय, बड़ी पहाड़ी से छोटी पहाड़ी एवं मितू बस स्टैण्ड के पथों में सीवरेज सहित पथों के निर्माण कार्य की समीक्षा की. साथ ही अगले चौदह दिनों के अंदर शेष सभी कार्यों को पूरा करने को कहा. इस अवसर पर आईटी प्रबंधक गुलरेज आलम, प्रबंधक केदारसन पात्रा, तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है