थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खरजमा गांव में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा के कारण एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से फकीरा पासवान की 4 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई़ बताया जाता है कि बच्ची घर के गली में खेल रही थी, तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और वह उसके नीचे दब गई़ स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थी़ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है