इसलामपुर. नगर के सत्यारगंज मुहल्ले में अपने ही मकान के छत से गिरकर एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए इसलामपुर निजी चिकित्सक के क्लीनिक में उपचार के लिए लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए जख्मी युवक को पटना रेफर कर दिया जिसका रविवार की सुबह पटना मे इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक इसलामपुर नगर के सत्यारगंज मुहल्ला निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार बतलाया जाता है. घटना के संबंध में मृतक युवक मुकेश कुमार के परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार शनिवार की संध्या मे अपने मकान के छत पर टहल रहा था कि टहलने के क्रम में युवक का पैर फिसल जाने से मकान के छत से नीचे गिर गया जिसमे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था. पटना मे इलाज के दौरान मुकेश कुमार का मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है