शेखपुरा. झारखंड की एक बीएसएफ महिला जवान को शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने के मामले में फरार आरोपित युवक के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की. शहर के अहियापुर मुहल्ले में शुक्रवार को दलबल के साथ पहुंची टाउन थाना पुलिस ने आरोपित युवक आयुष कुमार गौतम के घर के खिड़की दरवाजे को पूरी तरह से तोड़कर सभी सामानों को बरामद कर लिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्यां में पुलिस के महिला और पुरुष जवान मौजूद थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आयुष कुमार गौतम के खिलाफ झारखंड की एक महिला बीएसएफ जवान के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और 14 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में न्यायालय के आदेश के आलोक में फरार चल रहे आरोपित के घर पर पहले इश्तहार चस्पा किया गया था. लेकिन, न्यायालय में पेश नहीं होने और फरार चलने पर न्यायालय ने आरोप के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट का आदेश जारी किया था. इसी के आलोक में कुर्की जप्ती की कारवाई की गयी है. कुर्की के दौरान आरोपित के घर के मकान का दरवाजा, किवाड़, खिड़की, फर्नीचर आदि सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया. पीड़िता के द्वारा तीन मार्च को नगर थाने में जालसाजी कर ठगी और यौन शोषण किये जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सोशल साइट्स से महिला से हुई थी दोस्ती : इस संबंध में पीड़ित महिला ने अपने प्राथमिकी में बताया था कि वर्ष 2020 में सोशल साइट्स shaadi.com के जरिये उनका संपर्क आयुष कुमार गौतम के साथ हुई थी. 2021 में उनकी नौकरी बीएसएफ में हो गयी. ट्रेनिंग पर जाने से पहले आयुष ने उन्हें शेखपुरा बुलाया और अपने घर ले गया. इस दौरान आयुष ने उनसे शादी का वादा किया था. इसके बाद उनके साथ उसने शारीरिक संबंध भी बनाया. इस दौरान आयुष ने महिला जवान का भरोसा पूरी तरह जीत लिया. इसके बाद महिला जवान के एसबीआई खाता से जुड़ा हुआ एयरटेल का सिम भी उसने मांग लिया. पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली वेतन की राशि लगभग चार लाख रुपये की निकासी आयुष गौतम ने फोन पे एवं गूगल पे के जरिये कर लिया, हालांकि इस दौरान जरूरत पड़ने पर उसने कभी-कभी दो से तीन हजार रुपये महिला जवान के दूसरे खाते पर भी भेज दिया. महिला ने बताया कि इसके बाद आयुष गौतम ने अपना व्यापार शुरू करने के नाम पर उसने 10 लाख रुपये की रकम मांगी और जल्द ही लौटाने का भरोसा भी दिलाया. इसके बाद महिला जवान ने जून 2022 में पर्सनल लोन निकाल कर अपने खाते का हस्तांतरित चार चेक बिना नाम राशि व दिनांक भरे आयुष को दे दिया. जिसके बाद अलग-अलग व्यक्ति के नाम से उक्त चारों चेक से आयुष ने 10 लाख रुपये की निकासी कर ली. पैसा निकालने के बाद आयुष ने महिला जवान से बात कम करने लगा. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान जब भी वह शादी की बात करती तो आयुष पूरी तरह कटने लगा. दो बच्चों का पिता शादी का दे रहा था झांसा : इसके बाद महिला ने जब छानबीन शुरू की तब उसे पता चला कि आयुष कुमार गौतम पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. इसके बाद पीड़ित महिला जवान शेखपुरा के टाउन थाना पहुंची और आयुष कुमार गौतम के खिलाफ विवाह करने का झूठा वायदा करके शारीरिक संबंध बनाने, रुपयों की ठगी करने सहित अन्य आरोपी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है