बिहारशरीफ़ जिला में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों को नशे की हालत में पकड़ा गया और विधिसम्मत कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया. तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि तेलमर गांव निवासी नितीश कुमार को शराब के नशे में धुत पाया गया। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की और बाद में मेडिकल परीक्षण के उपरांत उसे गिरफ्तार कर लिया. चेरो ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने जानकारी दी कि गोसाई बिगहा से कृष्णन पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान वह सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचा रहा था. गोखुलपुर थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि शेखपुरा जिला निवासी मंजीत मांझी को बोध नगर बाजार में हंगामा करते हुए पकड़ा गया. मंजीत अपनी ससुराल आया हुआ था, लेकिन नशे की हालत में बवाल मचाने पर उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है