26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैठना गांव में आग से देवर-भाभी और बेटा झुलसे, हालत नाजुक

जिले के वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठना गांव में शुक्रवार को गैस लीकेज के कारण एक घर में भीषण आग लग गयी.

बिहारशरीफ. जिले के वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठना गांव में शुक्रवार को गैस लीकेज के कारण एक घर में भीषण आग लग गयी. हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह झुलस गये हैं. सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित परिवार की सदस्य विनीता देवी ने बताया कि वह किचन में खाना बना रही थीं, तभी अचानक गैस सिलिंडर से गैस रिसाव शुरू हो गया. आग की लपटें उठने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने में उनकी गोतनी सिंकी देवी (40) और देवर सिद्धू पासवान (45) जुट गए, जबकि वह खुद पानी लाने बाहर चली गयी. इतने में आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों के साथ उनका बेटा भजन कुमार (14) भी झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक सिद्धू पासवान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. हालांकि वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की अब तक कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel